Vedanta Share Price: रॉकेट बने वेदांता के शेयर, जाएगा 585 रुपए के पार, एक्सपर्ट दे रहे खरीदारी की सलाह…

Vedanta Share Price : आज निवेशकों के लिए शानदार खबर लेकर आया है. कंपनी के दमदार Q2 Results के बाद शेयर में करीब 4% की तेज़ी देखी जा रही है और यह ₹513 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज हाउसों ने कंपनी के प्रदर्शन पर पॉजिटिव रेटिंग जारी की है, जिससे बाजार में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है.

Vedanta Share Target Price

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CITI ने Vedanta Limited पर अपनी BUY रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस ₹500 से बढ़ाकर ₹585 कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 16% और तिमाही आधार पर 15% बढ़ा है. यह वृद्धि बेहतर कमोडिटी प्राइस, वॉल्यूम और फॉरेन एक्सचेंज गेन से हुई है. हालांकि लागत में थोड़ी तेजी देखने को मिली है, लेकिन ब्रोकरेज का मानना है कि FY26 तक कंपनी का डीमर्जर पूरा हो जाएगा और इससे ग्रोथ की नई दिशा मिलेगी. सिटी का यह भी कहना है कि वेदांता जय प्रकाश एसोसिएट्स के लिए सबसे बड़ी बोली लगाने वाली कंपनी है. अगर यह डील मंजूर होती है तो कंपनी को 37 अरब रुपए अपफ्रंट और 124 अरब रुपए पांच सालों में चुकाने होंगे.

Read More : Adani Power share price: अडानी पावर के शेयर में आएगी जोरदार तेजी, ब्रोकरेज ने दिया ₹187 का टारगेट, 5 साल में 2100% का रिटर्न..

Vedanta Share Price Brokrage Suggestion

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Vedanta Share Price पर Accumulate रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस ₹520 से बढ़ाकर ₹580 कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का Q2FY26 EBITDA ₹114 अरब रहा, जो बाजार उम्मीदों के अनुरूप है. FY26 के लिए EBITDA गाइडेंस 6+ अरब डॉलर दी गई है जबकि अनुमान 5.7 अरब डॉलर का था.

CLSA का मानना है कि आने वाले वर्षों में एल्युमीनियम, पावर और जिंक वर्टिकल में एक्सपैंशन वेदांता की ग्रोथ को और मजबूत करेगा. साथ ही पैरेंट कंपनी Vedanta Resources Limited का कर्ज भी अब पर्याप्त रूप से फंडेड है.

Vedanta Q2 Results

BSE के आंकड़ों के अनुसार, Vedanta Limited का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 6% बढ़कर ₹39,218 करोड़ पहुंचा है. कंपनी का EBITDA ₹11,612 करोड़ रहा, जो 12% की ग्रोथ दर्शाता है. वहीं नेट प्रॉफिट ₹3,479 करोड़ दर्ज किया गया. Profit Before Tax (PBT) 22% की बढ़त के साथ ₹7,015 करोड़ रहा. मार्जिन में भी सुधार देखा गया है और यह 34% तक पहुंच गया. यह कंपनी के मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस और बेहतर लागत नियंत्रण को दर्शाता है.

Read More : Balkrishna Industries Share Price: कंपनी ने घोषित किया 200% का डिविडेंड, मुनाफे में गिरावट, लेकिन रेवेन्यू में दमदार बढ़त…

Vedanta Share Price Analysis

30 सितंबर 2025 तक Vedanta Limited का नेट डेट ₹62,063 करोड़ था, जबकि Net Debt/EBITDA रेशियो 1.37x रहा, जो पिछले वर्ष 1.49x था. यह दर्शाता है कि कंपनी अपने कर्ज को धीरे-धीरे कम कर रही है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां CRISIL और ICRA ने कंपनी की रेटिंग को “AA” मेंटेन रखा है. कंपनी ने FY26 की पहली छमाही में लगभग $0.9 बिलियन कैपेक्स किया है.

Vedanta Business Model

Vedanta Limited भारत की सबसे बड़ी नैचुरल रिसोर्स कंपनी है. प्रमोटर अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में कंपनी जिंक, सिल्वर, आयरन, कॉपर, एल्युमीनियम, पावर और ऑयल एंड गैस जैसे सेक्टरों में काम करती है. इसका मार्केट कैप करीब ₹2 लाख करोड़ है. प्रमोटर की हिस्सेदारी 56.38% और पब्लिक की 43.49% है. कंपनी में 40 म्यूचुअल फंड्स का भरोसा है, जिनकी हिस्सेदारी 8.83% है, जबकि 20 लाख से अधिक रिटेल निवेशकों के पास 11.41% हिस्सेदारी है.

Conclusion

Vedanta Share Price में हालिया तेजी कंपनी के मजबूत नतीजों और पॉजिटिव ब्रोकरेज रिपोर्ट्स का नतीजा है. CITI और CLSA दोनों ने FY26 तक डीमर्जर और ग्रोथ पोटेंशियल को लेकर उम्मीद जताई है. अगर कंपनी अपने डेट कंट्रोल और बैकवर्ड इंटीग्रेशन पर फोकस बनाए रखती है, तो आने वाले महीनों में वेदांता लिमिटेड निवेशकों के लिए बड़ा रिटर्न दे सकती है।

Read More : Finotex Chemical Bonus Share: रॉकेट बने शेयर, 20% की आई तूफानी तेजी, 1 शेयर पर मिलेंगे 4 शेयर फ्री…

Leave a Comment